मिक्स वेज जब आप बनाये लोग उँगलियाँ चाट जाएँ

मिक्स वेज जब आप बनाये लोग उँगलियाँ चाट जाएँ



सामग्री

मटर- 100 ग्राम 
बीन्स- 100 ग्राम 
गोभी- 100 ग्राम 
गाजर-1 
शिमला मिर्च- 1
पनीर- 100 ग्राम
टमाटर- 3
अदरक- 1टुकड़ा
तेल- 2 चम्मच
हींग- चुटकी भर
जीरा- 1/2 चम्मच
हल्दी-1/2 चम्मच
धनिया पाउडर- 1 चम्मच
नमक- स्वादानुसार
लाल मिर्च पाउडर- 1/4 चम्मच
गरम मसाला पाउडर- 1/4 चम्मच
धनिया पत्ती- 1 चम्मच

विधि

सब्जियों को धोकर छोटा-छोटा काट लें। पनीर काट लें। टमाटर, हरी मिर्च और अदरक को मिक्सी में पीस लें। अब  एक कड़ाही में तेल गर्म करें और उसमें हींग और जीरा डालें। जब जीरा चटक जाए तो कड़ाही में हल्दी पाउडर और धनिया पाउडर डालें। अब टमाटर के पेस्ट को कड़ाही में डालें और तब तक भूनें, जब तक वह दानेदार न हो जाए।      अब भुने हुए मसाले में सारी कटी हुई सब्जियां, नमक और लाल मिर्च पाउडर डालकर दो से तीन मिनट तक चलाते हुए भूनें। एक चम्मच पानी डालकर, सब्जी ढककर, धीमी आंच पर 6 से 7 मिनट तक पकाएं। कड़ाही खोलकर देखें, अगर आपको लगे कि सब्जी को पकने के लिए और पानी की आवश्यकता है तो थोड़ा पानी डालकर
और कड़ाही को ढककर सब्जी को 2 से 3 मिनट तक और पकाएं। अब सब्जी में पनीर के टुकड़े, गरम मसाला, नमक और थोड़ी-सी धनिया पत्ती डालें। दो मिनट पकाकर गैस ऑफ कर दें। बची हुई धनिया पत्ती से गानिश करें और सर्व करें।



Post a Comment

Previous Post Next Post